Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UP में योगी सरकार ने अपने कामो तथा विधायकों का कराया सर्वे

BJP उत्तर प्रदेश के फेसबुक पेज से 27 अगस्त को एक पोस्ट किया गया. पोस्ट में राज्य सरकार के काम पर फीडबैक मांगा गया. सरकार और विधायकों के काम-काज से जुड़े कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब नमो ऐप पर जाकर दिए जा सकते हैं.

नमो ऐप पर जवाब देने की विंडो अभी खुली है. वहां से क्या नतीजा निकलेगा, वो तो अभी नहीं पता, लेकिन सोशल मीडिया की जनता ने कमेंट बॉक्स में ही अपना फैसला सुना दिया. पहले जान लेते हैं कि सवाल क्या थे, फिर लोगों के जवाब जानेंगे. सवाल थे – 

1.अपनी राज्य सरकार के प्रदर्शन को आप क्या रेटिंग देंगे?

2. क्या आप क्षेत्र के विधायक के कार्यों से संतुष्ट हैं?

3.  आपके लिए वोट करते समय कौन सा कारण निर्णायक होता है?

4. आपके चुनाव क्षेत्र में तीन सबसे ज़्यादा लोकप्रिय भाजपा नेता के नाम बताइए.

पहले, तीसरे और चौथे सवाल पर तो लोगों ने ज़्यादा कमेंट्स नहीं किए. कुछ लोगों ने इन सवालों पर ये भी लिखा कि साब, योगी जी तो अच्छा काम कर रहे, लेकिन नीचे वाले ठीक नहीं हैं. लेकिन विधायकों से जुड़े दूसरे सवाल पर जमकर कमेंटबाजी हुई. ये स्टोरी लिखे जाने तक अकेले इस सवाल पर ढाई हज़ार से ज़्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.

अजय भूषण धर दुबे ने लिखा

“गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में एकदम कोई विकास कार्य नहीं हुआ.”

गौरव त्रिवेदी नाम के यूज़र ने लिखा

“सदर विधायक सीतापुर- काम और विकास से कोसों दूर सिर्फ और सिर्फ अपनी बिरादरी में घुले रहना.”

अश्विनी केसरवानी ने लिखा

“प्रयागराज शहर पश्चिम विधायक सिद्धार्थ नाथ किसी काम के नहीं हैं. चुनाव के बाद आज तक उनको देखा नहीं.”

इक्का-दुक्का यूज़र्स ही रहे, जो विधायक के काम से संतुष्ट दिखे. विनोद तिवारी ने लिखा कि –

“287 विधानसभा पयागपुर से माननीय सुभाष त्रिपाठी जी से हम बहुत संतुष्ट हैं.”

वहीं अभिषेक लोधी राजपूत ने लिखा कि-

“169 विधान सभा BKT जनपद लखनऊ काम और विकास से कोसों दूर सिर्फ और सिर्फ अपनी बिरादरी में घुले रहना.”

बलवीर पाल ने लिखा

“261 विधान सभा प्रयागराज में तो दूर दूर तक विकास का पता नहीं. बाकी 5 साल में विधायक जी 5 बार दौरे पर आए हैं. गलती एक बार होती है, बार-बार नहीं. कमल का फूल जाओ भूल.”

सत्यम पांडेय ने लिखा –

“जिला जौनपुर के 368 विधानसभा मुगरा बादशाहपुर में विधायक से ज्यादा बिना पद पर रहते हुए कोई और कार्य कर रहा है 5 साल से.”

इसके अलावा भी अधिकतर यूज़र्स ने विधायकों के काम से नाराजगी जताई. ‘क्या आप विधायक के काम से संतुष्ट हैं’ के जवाब में कमेंट बॉक्स में ‘नहीं’ भरे पड़े हैं.

Post a Comment

0 Comments