Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उत्तर प्रदेश पंचायत इलेक्शन: योगी राज में भी मुलायम परिवार का जलवा

जैसा की हम सबको पता है की अगले साल उत्तर प्रदेश में  विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में पंचयत चुनावी को  "सेमीफाइनल"  की तरह लिया जा रहा है, पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को 18 जिलों में 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए मतदान होगा।

यूपी पंचायत चुनाव 2021 के लिए मतदान होने से पहले ही इटावा के जसवंतनगर में एक ही परिवार के पांच लोग निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। खास बात यह है कि यह क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का गढ़ रहा है, लेकिन यहां जीतने वाले सभी लोग उनके भाई शिवपाल सिंह यादव के करीबी हैं। यहां से शिवपाल यादव विधायक भी हैं।

जसवंतनगर क्षेत्र के जुगौरा परिवार शिवपाल का बेहद करीबी है। इस परिवार के तीन पीढ़ियों से जुगौरा परिवार ही जीतता रहा है। जसवंतनगर ब्लॉक से निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव ‘मोंटी’ के बाबा, पिता, माता ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। इस बार महिला सीट होने के कारण अनुज यादव अपनी पत्नी डॉ. अंजली यादव को खड़ा करना चाहते हैं।

अब यहां एक ही परिवार के कई लोगों के निर्वाचित हो जाने से यह तय माना जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुख का पद फिर इसी परिवार में रहेगा।

जबकि यहां से निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अनुज ‘मोंटी’ कोकावली वार्ड संख्या 65 से, उनकी पत्नी डॉक्टर अंजली यादव जुगौरा वार्ड नं.- 66, पिता डॉ. ब्रजेश चंद्र यादव भीखनपुर वार्ड नं.-68, मां संतोष यादव झलोखर वार्ड नं.-80, चाचा राजपाल यादव अण्डावली वार्ड नं.-64 से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

चार चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान होगा

Post a Comment

0 Comments