Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जरूर पढ़े: मुलायम यादव की सादी और भैंसा गाड़ी का सम्बन्ध

कभी उत्तर प्रदेश की राजनीति के धुरी रहे और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली शादी तभी हो गई थी जब वे सिर्फ 18 साल के थे। ये साल था 1957 और मुलायम उस वक्त दसवीं क्लास में थे। वे नहीं चाहते थे कि इस उम्र में उनकी शादी हो और इसका विरोध भी किया, लेकिन परिवार ने उनकी एक न सुनी। मुलायम की शादी सैफई से करीब 20 किलोमीटर दूर रायपुरा गांव में तय करा दी गई। उन दिनों न तो सड़कों की हालत कुछ अच्छी थी और न ही आवागमन की खास सुविधा।

5 भैंसा गाड़ियों में गई थी मुलायम की बारात, शादी में मिली थी सोने की चेन; मां के निधन के बाद भी अखिलेश ने नहीं तोड़ा है ननिहाल से रिश्ता

यहां देखें पूरी लिस्ट: जिलेवार जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची जारी

मुलायम की बारात के लिए भी 5 भैंसा गाड़ियों का इंतजाम किया गया। करीब 3 घंटे की यात्रा के बाद जब बारात रायपुरा पहुंची तो दूल्हे समेत सभी बाराती लगभग धूल से नहा चुके थे। अखिलेश यादव की जीवनी ‘विंड्स आफ चेंज’ में वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका सुनीता एरॉन को मुलायम के साले महाराज सिंह बताते हैं कि ये शादी हमारे फूफा ने तय कराई थी। जब बारात दरवाजे पर पहुंची तब तक सूरज ढल चुका था।

मुलायम और भाईयों को मिली थी सोने की चेन: बारातियों का भरपूर स्वागत किया गया। मुलायम और उनके भाइयों को उपहार स्वरूप सोने की चेन भी दी गई थी। बता दें कि शादी के 5 साल बाद मुलायम का गौना हुआ था। मुलायम की पहली पत्नी मालती ने साल 1973 में अखिलेश यादव को जन्म दिया। साल 2003 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। इसके बाद मुलायम ने इसी साल साधना गुप्ता से दूसरी शादी कर ली। हालांकि दोनों मालती के निधन के पहले से ही संपर्क में थे और सियासी गलियारों में उनके रिश्तों को लेकर तमाम तरह की बातें कही जाती थीं।

पहली पत्नी को लकी मानता है यादव परिवार: आपको बता दें कि मुलायम समेत पूरा यादव परिवार मालती को लकी मानता है। मुलायम की जिंदगी में मालती के आने के बाद ही वे सियासत की दुनिया में तेजी से आगे बढ़े। केंद्रीय मंत्री से लेकर देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के मुख्यमंत्री की गद्दी तक पहुंचे।


मां के गुजरने के बाद भी ननिहाल को नहीं भूले हैं अखिलेश: आपको बता दें कि मां मालती के निधन के बाद भी अखिलेश अपने ननिहाल वालों के संपर्क में हैं। जब वे मुख्यमंत्री बने थे तो बाकायदे अपने मामा को लखनऊ आमंत्रित भी किया था और वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। मुलायम ने खुद एक होटल में उनके ठहरने का इंतजाम करवाया था।

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: