अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा-
“ममता दीदी को जय श्रीराम का नारा लगाना गुनाह लगता है. बंगाल में जय श्रीराम का नारा नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा? चुनाव समाप्त होते होते ममता दीदी भी जय श्री राम बोलने लगेंगी.”
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली सफ़लता से उत्साहित BJP ने बंगाल में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार को धार देने के लिए बीजेपी ने राज्य में परिवर्तन यात्रा शुरू की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 11 फरवरी को कूचबिहार में इसे हरी झंडी दिखाई और उसके बाद रैली को संबोधित किया. अमित शाह की रैली के बाद ममता बनर्जी ने भी कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान BJP और अमित शाह पर तीखा हमला किया.
BJP नेता अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में ऐसा माहौल बना दिया है, जहां जय श्रीराम बोलना अपराध हो गया है.
BJP के चौथे चरण की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद अमित शाह ने रैली में ममता पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ममता दीदी को गुंडे चुनाव जिताते हैं. TMC के गुंडों ने अब तक BJP के 130 कार्यकर्ताओं को मारा है. लेकिन फिर भी उनके ख़िलाफ़ कोई एक्शन नहीं हुआ. BJP की सरकार सत्ता में आएगी तो इन हत्यारों को जेल भेजा जाएगा.
पश्चिम बंगाल में BJP अवैध घुसपैठ का मुद्दा उठाती रही है. अमित शाह ने अपनी रैली से इस बारे में कहा –
“क्या ममता दीदी घुसपैठ रोक सकती हैं? वह नहीं रोक सकती. BJP के सत्ता में आने के बाद हम ऐसा बंगाल बनाएंगे,आदमी तो क्या परिंदा भी नहीं घुस पाएगा.”
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम कर रही हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. शाह ने बंगाल के किसानों को PM किसान सम्मान निधि के 6 हज़ार रुपये नहीं मिलने के लिए भी ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा कि BJP की सरकार बनते ही किसानों के खाते में पिछले 12 हज़ार और अगले साल के 6 हज़ार यानी कुल 18 हज़ार रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
शाह ने कहा कि हम बंगाल को इस तरह का बनाएंगे कि आदमी तो क्या परिंदा भी बंगाल में घुसपैठ नहीं कर पाएगा. ममता बनर्जी के दो सीटें नंदीग्राम और भवानीपुर से चुनाव लड़ने के ऐलान पर तंज कसते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि ममता दीदी की हालत ऐसी हो गई कि चुनाव लड़ने के लिए भी सीट ढूंढनी पड़ रही है. ममता दीदी सोच में पड़ गई हैं कि यहां से लड़ूं या वहां से लड़ूं.
अमित शाह की रैली के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोलकाता में विपक्षियों पर वार किया. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि गला कटा दूंगी, पर आत्मसमर्पण नहीं करूंगी. उन्होंने विपक्षी पार्टियों को कोलकाता ब्रिगेड परेड ग्राउंड में खेल की भी चुनौती दे डाली, कहा कि BJP, CPM, कांग्रेस एक तरफ और मैं एक तरफ.
खुद पर लग रहे परिवारवाद के आरोप पर आज सार्वजनिक मंच से पहली बार ममता बनर्जी ने जवाब दिया. उन्होंने अमित शाह का नाम लिए बगैर कहा-
“वो लोग बुआ-भतीजा कह रहे हैं, लेकिन आपके लड़के का क्या? आपके लड़के के पास इतना रुपया कैसे आया.”
0 Comments