Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजस्थान निकाय चुनाव लाइव रिजल्ट, कांग्रेस ने लहराया परचम, बीजेपी चारो खाने चित

राजस्‍थान के 20 जिलों में हुए 90 नगर निकायों के चुनाव परिणाम आज सामने आ गए हैं. प्रदेश की सत्‍ता पर काबिज कांग्रेस का प्रदर्शन इस चुनाव में बेहतरीन रहा है. 

कांग्रेस इस चुनाव में कई निकाय भाजपा से छीनने में कामयाब रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को इस चुनाव में सराहा गया है, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमीनी स्तर पर की गई मेहनत भी रंग लाई है.

पिछली बार इन 90 निकायों में से 60 में भाजपा (BJP), 25 में कांग्रेस और पांच में निर्दलीयों के बोर्ड बने थे, लेकिन इस बार बाजी पलट गई है. कांग्रेस  इस चुनाव में कई निकायों में भाजपा से आगे रही है, तो कई निकायों में कांग्रेस निर्दलीयों या दूसरी पार्टी से जीतकर आए प्रत्याशियों को साथ लेकर बोर्ड बनाने की स्थिति में है. इस बार कांग्रेस करीब 52 बोर्ड बना सकती है.

कुल 3035 वार्डों के लिए हुए इस चुनाव में भाजपा की करीब 1140, कांग्रेस की करीब 1197 और निर्दलीयों की करीब 634 वार्डों में जीत हुई है. इसके अलावा एनसीपी करीब 46 और आरएलपी ने करीब 13 वार्डों में जीत हासिल की है. इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर इस जनसमर्थन के लिए मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. हालांकि कांग्रेस को कई ऐसे निकायों में निराशा का भी सामना करना पड़ा है जिन क्षेत्रों से या तो मंत्री आते हैं या फिर उन क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं. वहीं, इस कामयाबी पर राजस्‍थान के प्रभारी अजय माकन ने खुशी जाहिर की है.

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: