सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कोरोना महामारी के बीच जी जान से काम करने वाले सफाई कर्मियों और अन्य निगम कर्मियों को अब तक तनख्वाह नहीं मिली है, इसीलिए सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली एक बार फिर से पांच साल पहले वाली स्थति में पहुंच गई है.सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी (BJP) पर तंज सकते हुए कहा कि साल 2017 में भी ऐसी स्थिति बनी थी, तब भी सवाल उठे थे कि बीजेपी से नगर निगम नहीं चल पा रहा था.
सौरभ ने तंज कसते हुए कहा कि उस समय भी बीजेपी पैसा न होने का राग अलाप रही थी, जिस वजह से उस समय भी कर्मचारियों की तनख्वाह (Salary) नहीं दी जा रही थी.आप नेता ने कहा कि उस समय मनोज तिवारी ने वादा किया था कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में अब पैसे की कमी नही होने दी जाएगी और केंद्र से पैसे लाकर निगम को चलाया जाएगा.
इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज का कहना है कि वादा पूरा नहीं करने पर अब मनोज तिवारी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, अब उन्हें सांसद बने रहने का कोई हक नहीं है. आप नेता ने कहा कि अब तो कोर्ट में भी यह साफ हो गया है कि दिल्ली सरकार ने इन्हें जरूरत से ज्यादा पैसा दे दिया है.इसके साथ ही आप नेता ने मांग की है कि दिल्ली नगर निगम को भंग किया जाए और फिर से तुरंत चुनाव कराए जाएं, जिससे निगम में अच्छे लोग आ सके और नगर निगम का काम सुचारू रूप से चल सके.
आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में कोरोड़ों के घोटाले का भी आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाले दिल्ली के तीनों नगर निगमों के महापौरों के घर का घेराव किया था. विरोध कर रहे आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में हुए कथित 2500 करोड़ रुपये के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की थी.
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा था कि पिछले 15 सालों से दिल्ली के नगर निगमों में बीजेपी की सरकार है. उन्होंने कहा कि इन 15 सालों में बीजेपी ने निगम में केवल भ्रष्टाचार करने के अलावा और कोई काम नहीं किया है.
0 Comments