Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लाइव अपडेट: उत्तर प्रदेश में राज्‍यसभा चुनाव के नतीजे घोषित जाने किसे कितनी सीटें

लाइव अपडेट: उत्तर प्रदेश में राज्‍यसभा चुनाव के नतीजे घोषित जाने किसे कितनी सीटें 

उत्तर प्रदेश‍ उत्तमें राज्यसभा  चुनाव परिणाम घोसित हो गये है ऐसे में  भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के आठ, तो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बसपा का एक-एक उम्‍मीदवार निर्विरोध राज्यसभा गएँ है. भाजपा की तरफ से जो उम्मीदवार राज्यसभा गए है उनमे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पूर्व डीजीपी ब्रिज लाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दूबे, गीता शाक्य, बी एल वर्मा और सीमा द्विवेदी को राज्‍यसभा जाने का मौका मिला है. जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बसपा (BSP) प्रत्याशी रामजी गौतम निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए हैं.

.

बिहार इलेक्शन पहले चरण की वोटिंग ख़त्म जाने किसे कितनी सीटें मिलने के आसार

बात दें कि समाजवादी पार्टी ने संख्याबल को ध्यान में रखते हुए अपने वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है और एक निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज (Prakash Bajaj) को समर्थन दिया था . हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रहने वाले बजाज का पर्चा खारिज हो गया था.

.

बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बन सकता है

निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए सदस्‍यों को सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहम्‍मद मुशाहिद सईद ने उनके प्रमाण पत्र सौंपे. आपको बता दे की राज्‍यसभा में उत्‍तर प्रदेश कोटे से 31 सीटें हैं. इनमें अब सर्वाधिक 22 सीटें भारतीय जनता पार्टी की हो जाएंगी. जबकि समाजवादी पार्टी के पास पांच और बसपा के खाते में तीन सीटें रहेंगी. कांग्रेस के पास अब उत्‍तर प्रदेश से राज्‍यसभा की सिर्फ एक सीट रह जाएगी.

.

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: