ब्रेकिंग न्यूज़:JDU को लगा पहला बड़ा झटका माधवी सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा
हम सब जानते है की 2 दिन पहले ही बिहार विधानसभा चुनावो के नतीजे आ चुके है और NDA महागठबंधन को 125 सीटों का आकड़ा मिला है, और NDA सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है ऐसे में JDU की नवनिर्वाचित MLA माधवी सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
तेजश्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने की संभावना हुए तेज जाने कौन कौन दे सकता है साथ
माधवी सिंह ने हुए मीडिया बातचीत में बताया की मै बिहार की बेटी हु और सत्य के साथ खड़ी हु, उन्होंने बताया की बिहार में सरकार बनाने के लिए छल और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जो मै कभी बर्दास्त नहीं कर सकती इसलिए मैंने पार्टी छोड़ी है और महागठबंधन के साथ मिलकर इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ूंगी
आपको बता दे की गिनती के समय ही RJD नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने ये आरोप लगाया था की हमारे पर्त्यासिओं को छल, बल और धन का प्रयोग कर अदिकारियों के साथ साजिस कर हमारे पर्त्यासिओं को जान बूझकर कम मार्जिन के अंतर से हराया जा रहा है और उनका सर्टिफिकेट रोका जा रहा है.
0 Comments