राजधानी दिल्ली में प्रदुषण को कम करने के लिए अब ५० हैड्रोन गैस वाली बसों को चलने का निर्णय
जैसा की हम सब जानते है की राजधानी दिल्ली में प्रदुषण बहुत बड़ी समस्या है ऐसे में सरकार तमाम उपाय कर रही है प्रदुषण को रोकने के लिए ऐसे ही अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब दिल्ली में हाइड्रोजन संग (हाइड्रोजन कम्प्रैस्ड नेचुरल गैस) से 5 क्लस्टर बसों को ट्रायल के लिए चलाया जायेगा
बता दे की इसके लिए राजघाट डेपो में हाइड्रोजन CNG वाला स्टेशन भी त्यार हो चुका है इसका उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत करेंगे l
ये बसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चलने का निर्णय लिया गया है ताकि ठीक ढंग से मॉनिटरिंग हो सके की पोल्लुशण में कमी आ रही है या नहीं आ रही है तो कितनी l
अगर ये परीक्षण सफल रहा तो दिल्ली की साडी क्लस्टर बसों में हाइड्रोजन कम्प्रैस्ड नेचुरल गैस से चलाया जायेगा l
बता दे की प्रदूषण को रोकने के लिए हल ही में अरविन्द केजरीवाल की सर्कार ने भी कई फैसले लिए है जिसमे परली को जलने से रोकने के लिए बायो मशीन किसानो को उपलब्ध करना जिससे की इसका छिड़काव कर के परली को जलने से रोकने और उसको खाद के रूप में परिवर्तित करने में मदद मिले l
0 Comments