उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगता है अबकी बार बिरोधियों को सबक सीखने के पुरे मूड में है तभी तो लोक सभा के चुनाव अभी 2019 में होने है और लगभग एक साल पहले ही अखिलेश ने अपने प्रतयासिओं की लिस्ट जारी कर दी है।
बता दे लो हॉल में हुए बिधान सभा और नगर चुनाव में मिली हर से सबक लेते हुए अखिलेश ने इस बार देर ना करते हुए लगभग एक साल पहले ही लिस्ट जारी कर दी जिससे की उमीदवार अपने छेत्र में में पूरी तरह से अपनी पकड़ बना सके और कार्यकर्तओ में भी कोई संसय ना बना रहे ।
पढ़े: मुलायम से मिले अखिलेश मुलायम सिंह ने लिया बड़ा फैसला
माना ये जा रहा है की बिधान सभा इलेक्शन के दौरान आपसी झगडे की वजह से टिकट बितरण में हुए देरी का खामियाजा अखिलेश को भुगतना पड़ा था तभी तो मौका पाकर मायावती ने अखिलेश से पहले ही 100 मुस्लिम प्रत्यासियों को टिकट दिया था ताकि मुस्लिम वोट बसपा की ओर आये लिकेन रिजल्ट की बाद देखने को मिला की मुस्लिम बट गए जिसका फायदा बीजेपी को मिला ।
बता दे लो हॉल में हुए बिधान सभा और नगर चुनाव में मिली हर से सबक लेते हुए अखिलेश ने इस बार देर ना करते हुए लगभग एक साल पहले ही लिस्ट जारी कर दी जिससे की उमीदवार अपने छेत्र में में पूरी तरह से अपनी पकड़ बना सके और कार्यकर्तओ में भी कोई संसय ना बना रहे ।
पढ़े: मुलायम से मिले अखिलेश मुलायम सिंह ने लिया बड़ा फैसला
माना ये जा रहा है की बिधान सभा इलेक्शन के दौरान आपसी झगडे की वजह से टिकट बितरण में हुए देरी का खामियाजा अखिलेश को भुगतना पड़ा था तभी तो मौका पाकर मायावती ने अखिलेश से पहले ही 100 मुस्लिम प्रत्यासियों को टिकट दिया था ताकि मुस्लिम वोट बसपा की ओर आये लिकेन रिजल्ट की बाद देखने को मिला की मुस्लिम बट गए जिसका फायदा बीजेपी को मिला ।
0 Comments