Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पढ़े: अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पे अपने प्रशंसकों को क्या सीख दी


मुंबई: आज 11 अक्टूबर को सदी के महानायक व बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का 75वा जन्मदिन है, बता दे की अमिताभ बच्चन अभी मुंबई में नहीं है, इस समय व अपने पूरी फॅमिली के साथ मालदीव में है, उन्होंने पहले ही कहा था की व अबकी बार अपना जन्मदिन और दिवाली नहीं मनाएंगे लेकिन उनके चाहने वाले उनको ग्रीटिंग व अन्य तरीके से जन्मदिन की बधाईया दे रहे है, इसी लिए सदी के महानायक ने ट्विटर पर अपने चहेतों को शुक्रिया कहते हुए लिखा की मेरे जन्मदिन पर लोगो से जो प्यार मिल रहा है उसके लिए केवल थैंक्यू कहना काफी नहीं होगा ।


बता दे की अमिताभ यही नहीं रुके आगे लिखते है की "नियति ने एक और वर्ष दे दिए है साँस लेने के लिए", नियति का निर्णय, आशीर्वाद, "साँस तो मुझे ही लेना पड़ेगा" अमिताभ ने आगे लिखते हुए कहा ही "बिना परिश्रम के साँस नहीं ली जा सकती"

पढ़े: बॉक्स ऑफ़िस पर कैसा है जुड़वाँ 2 का जलवा?

बता दे की अमिताभ एक ऐसी सख्शियत है जिनके तारीफ में कोई भी बॉलीवुड एक्टर ऐसा नहीं होगा जो नतमस्तक न हुआ हो, अमिताभ के लिए कोई भी रोल दे दो वो उसमे बखूबी जान दाल देते है, यंग्री यंग मैन से लेकर बूढ़े बाप के किरदार में उन्होंने जान डालकर ये साबित किया है की उनके आगे कोई नहीं है. छोटे से लेकर बड़े परदे पर उन्होंने अपनी ऐसी धाक जमाई है की दूसरे किसी के बस की बात नहीं।

अमिताभ बच्चन की फिल्मों के डायलॉग इंटने फेमस है की हर किसी के जुबान पर रहता है :

  • विजय दीनानाथ चौहान पूरा नाम, बाप का नाम दीनानाथ चौहान , माता का नाम सुहासिनी चौहान, गांव का नाम मांडवा, उम्र 36 साल, 9 माह, 8 दिन, 16वा घंटा चालू है. 
  • तुम मुझे ढूंढ रहे हो, मई तुम्हारा यहाँ इंतजार कर रहा हु,
  • मई आज भी फेके हुए पैसे नहीं उठाता
  • डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है 
  • तेरा नाम क्या है बसंती 
  • मुझे जो अच्छा लगता है मई करता हु चाहे वो भगवन के खिलाफ हो, कानून के खिलाफ हो या पुरे सिस्टम के खिलाफ हो 

Post a Comment

0 Comments