Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पढ़े: मायावती को एक और झटका, बसपा के पूर्व मंत्री और बिधायक सहित 5 लोग अखिलेश की सायकिल पर हुए सवार


उत्तर प्रदेश के बसपा के 5 पूर्व बिधायक अब अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का हाथ थाम लिया है, शामिल होने वालो में बसपा के पूर्व बिधायक मदुसूदन शर्मा, पूर्व बिधायक मिथिलेश पाल, पूर्व बिधायक अशोक सिंह, और पूर्व मंत्री तारा चंद्र शास्त्री भी सपा में शामिल हो गए। इनके अलावा तीन बार के एमएलसी रहे मनीष जैसवाल भी सपा में शामिल हुए,

अखिलेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मिराज, सुखोई एयरक्राफ्ट

बता दे की इन पांचो नेता के साथ साथ उनके साथ 100 से जयादा कार्यकर्ता भी समाजवादी पार्टी से जुड़ गए है, उत्तर प्रदेश में जल्द ही नगर निकाय के चुनाव होने है ऐसे में समाजवादी पार्टी को मजबूती जरूर मिलेगी,

पढ़े: किसका होगा गुजरात?

इस बार के नगर निकाय के चुनाव में समाजवादी पार्टी सायकिल के सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरने का एलान पहले ही कर चुकी है, इस सदस्यता का इसी रडनीति का हिस्सा मन जा रहा है, बता दे इससे पहले भाजपा भी बसपा और सपा के कई एमएलसी तोड़ चुकी है,

अखिलेश ने पत्रकार की बोलती को किया बंद 

बता दे इन नेतावो के सपा ज्वाइन करने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमे बीजेपी उनके निशाने पर रही, और महगाई से लेकर रोजगार के लिए केंद्र की मौजूदा और उत्तर प्रदेश की सरकर पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की ये सरकर काम नहीं करने वाली है ये केवल जनता को गुमराह कर रही है,

Post a Comment

0 Comments