अखिलेश का शायराना अंदाज:
आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रेस वार्ता कर रहे थे जिसमे उन्होंने ने अपने द्वारा किये गए कार्यों को गिनाया वही मौजूदा सरकार की जमकर आलोचना की जिसमे उन्होंने ने कानून बयव्स्था से लेकर तमाम सरकारी कार्यो को ना पूरा कर पाने के मौजूदा सरकार की नाकामियों को गिनवाया |
प्रेस वार्ता के दौरान जब एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से सवाल किया की अखिलेश यादव आज भी अपने पापा मुलयम यादव के नाम से जाने जाते है तो जवाब में अखिलेश यादव ने कहा इसमें क्या नई बात सभी लोग अपने पापा के नाम से जाने जाते है आप अपने दूसरे पापा के नाम से जाने जाते होंगे तो अपने दूसरे पापा का नाम बता दो सबको. नजारा सुनने और देखने लायक था पत्रकार की बोलती बंद हो गयी |
अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार की आलोचना करते हुए कहा की सरकार किसानो के कर्ज माफी के नाम पे किसानो का मजाक उड़ाया. सरकर ने कहा था किसानो का पूरा कर्ज माफ होगा लेकिन किसी का भी पूरा कर्ज माफ नहीं किया गया |
उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने स्वेत पत्र में कहा है की मेट्रो प्रधान मंत्री का सपना था जो सरकार ने आज जमीं पे उतरा है तो जबाब में अखिलेश यादव ने कहा की ये सरकार दिन में सपने देखती है बताओ कोई दिन में भी सपने देखता है क्या? मेट्रो समाजवादियों के दें है मेट्रो जब केंद्र में कांग्रेस थी तबसे सुरु हुई थी और समाजवादियों ने उसे रेकॉड समय में उसे बना कर उदहारण पेस किया है |
0 Comments