सुप्रीम कोर्ट में SIR पर सुनवाई के दौरान आज योगेन्द्रयादव
ने दिग्गज वकीलों को भी मात दे दी . कपिल सिब्बल, प्रशांत भूषण, वृंदा ग्रोवर और अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों के दौरान याचिकाकर्ता के तौर पर योगेंद्र यादव उनके पीछे मौजूद थे . अपने वकील को कान में कुछ - कुछ बता भी रहे थे . जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बागची सबकी दलीलें सुन रहे थे . तभी योगेंद्र यादव खुद SIR पर अपनापक्ष रखने लगे .
आपको बता दें की आंकड़ों की कई स्लाइड उनके पास थी . एक - एक स्लाइड दिखाकर तार्किक ढंग से योगेंद्र यादव असरदार ढंग से अपना पक्ष रखा . बड़े पैमाने पर वोटर्स के नाम काटे जाने की आशंका को अपने लॉजिक के साथ जजों के सामने रखा.
क्या थी खास बात?
खास बात ये थी कि जजों ने भी बड़े ध्यान से उनकी बात सुनी .आखिर में योगेंद्र यादव ने दो ऐसे वोटर को जजों के सामने पेश कर दिया , जो जिंदा होकर भी SIR की डेड लिस्ट में हैं . योगेंद्र यादव ने जैसे ही ये बताया चुनाव आयोग के वकील बुरी तरह बौखला गए . ऐतराज जताने लगे कि ये नाटक क्यों किया जा रहा है ?
आखिर में जस्टिस सूर्यकांत ने भी योगेंद्र यादव की दलीलों को कुछ हद तक Appreciate किया .
कुलमिलाकर योगेंद्र यादव ने कमाल की बहस की . एक सधे हुए सीनियर वकील की तरह .
0 Comments