जैसा की हम सब जानते है जल्दी ही महाराष्ट्र में भिधान सभा का चुनाव होने है ऐसे में चुनाव के लिए BJP ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महायुति गठबंधन के सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा कि अभी तो हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं. चुनाव के बाद हम सभी बैठकर इसपर विचार-विमर्श करेंगे. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर जमकर निशाना साधा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती कर रिजल्ट जारी किए जाएंगे. महाराष्ट्र में अभी एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 145 सीटें चाहिए होती हैं. 2019 के चुनाव में BJP को 105 सीटें मिली थीं. वहीं शिवसेना को 56, NCP को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना NDA गठबंधन से अलग हो गई थी.
घोषणा पत्र जारी करते समय मंच पर अमित शाह के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे. वहीं, सुधीर मुनगंटीवार, अश्विनी वैष्णव, विनोद तावड़े, आशीष शेलार और चंद्रशेखर बावनकुले जैसे BJP नेता भी इस मौके पर मौजूद थे.
0 Comments