Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2027 में सपा की सरकार आ रही शिवपाल यादव

#आजमगढ़ : अहरौला क्षेत्र के हासापुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर बुधवार को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने वर्ष 2027 में सपा की सरकार बनने का दावा किया।



 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव बुधवार को अहरौला क्षेत्र के हासापुर गांव पहुंचे। कुश्ती प्रतियोगिता से पहले उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के साथ पूर्व ब्लाॅक प्रमुख विजय बहादुर यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद अखाड़े में उतरे अयोध्या के विनोद व दिल्ली के पहलवान जीतू से परिचय प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता में हाथ मिलवाया। आयोजक विकास यादव बबलू की ओर से शिवपाल यादव को पगड़ी, अंगवस्त्र और गदा भेंट की गई। 


शिवपाल यादव ने कहा कि पूर्व प्रमुख विजय बहादुर यादव खुद पहलवान थे और उनके पुत्र विकास यादव उनकी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। हमारी सरकार ने घोषणा की थी हर गांव में एक स्टेडियम होगा लेकिन भाजपा की सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है। कहा कि 2027 में सपा की सरकार आ रही है, सरकार बनने पर हम बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्या को दूर करने का काम करेंगे। उन्होंने कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हर तरफ अराजकता, अपराध व शोषण व्याप्त है। गरीबों की बात अधिकारी नहीं सुनते। उपचुनाव चल रहा है। दिल्ली का भी चुनाव आने वाला है, भाजपा सरकार में बैठे लोग बेइमानी पर उतारू हैं। सीटें जीताने को अधिकारी उनके एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। हम किसी भी कीमत पर यह मनमानी नहीं होने देंगे। हम विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए लड़ेंगे और 2027 में जीतेंगे भी। 


देर शाम कुश्ती प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, अलग-अलग प्रान्तों से आए कई दर्जन पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में हाथ आजमाए। आजमगढ़ के 10 विधायक और दो सांसदों के मौजूद न रहने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि उपचुनाव चल रहा है सभी अपनी ड्यूटी में लगे हैं। मैं भी ड्यूटी में था वहीं से आ रहा हूं।


#AzamgarhReport

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: