Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

OMG 2 की कमाई 100 करोड़ के पार, दूसरे शनिवार में 74% का उछाल

गदर 2' से तगड़ी टक्कर मिलने के बावजूद OMG 2 अच्छी कमाई कर रही है.

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक OMG 2 दूसरे रविवार यानी 20 अगस्त को करीब 13 करोड़ की कमाई कर सकती है. उस लिहाज़ से फिल्म अब तक की कमाई 114.61 करोड़ रुपए बताई जा रही है. अक्षय की हर फिल्म में उनकी फीस चर्चा का विषय बनती है. इस पर मीडिया में अलग-अलग तरह की बातें भी हो चुकी हैं. लेकिन बता दें कि OMG 2 के लिए अक्षय ने एक भी रुपया नहीं लिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर अजीत अंधारे ने पिंकविला से बात करते हुए ये जानकारी दी. 


पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग में 50 से 60 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ. बाकी कुल बजट करीब 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म 100 करोड़ पार कर चुकी है. जैसी कमाई कर रही है, उस हिसाब से अभी इसकी रफ्तार थमती नहीं लग रही. बता दें कि फिल्म में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने भी मेजर रोल्स किए हैं. 

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: