Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवाज़ुद्दीन: Health Tips on village environment

गाँव में तो डिप्रेशन को भी #डिप्रेशन हो जायेगा।

उम्र 25 से कम है और सुबह दौड़ने निकल जाओ तो गाँव वाले कहना शुरू कर देंगे कि  “लग रहा #सिपाही की तैयारी कर रहा है " फ़र्क़ नही पड़ता आपके पास गूगल में जॉब है।



30 से ऊपर है और थोड़ा तेजी से टहलना शुरू कर दिये तो गाँव में हल्ला हो जायेगा कि “लग रहा इनको #शुगर हो गया "


कम उम्र में ठीक ठाक पैसा कमाना शुरू कर दिये तो आधा गाँव ये मान लेगा कि आप कुछ #दो नंबर का काम कर रहे है।


जल्दी शादी कर लिये तो “बाहर कुछ इंटरकास्ट चक्कर चल रहा होगा इसलिये #बाप जल्दी कर दिये "


शादी में देर हुईं तो “दहेज़ का चक्कर बाबू भैया, दहेज़ का चक्कर, #औकात से ज्यादा मांग रहे है लोग "


बिना दहेज़ का कर लिये तो “लड़का पहले से सेट था, इज़्ज़त बचाने के चक्कर में #अरेंज में कन्वर्ट कर दिये लोग"


खेत के तरफ झाँकने नही जाते तो “बाप का पैसा है "


खेत गये तो “#नवाबी रंग उतरने लगा है "


बाहर से मोटे होकर आये तो गाँव का कोई खलिहर #ओपिनियन रखेगा “लग रहा बियर पीना सीख गया "


दुबले होकर आये तो “लग रहा #सुट्टा चल रहा "


कुल मिलाकर गाँव के माहौल में बहुत #मनोरंजन है इसलिये वहाँ से निकले लड़के की चमड़ी इतनी मोटी हो जाती है कि आप उसके रूम के बाहर खडे होकर गरियाइये वो या तो कान में #इयरफोन ठूंस कर सो जायेगा या फिर उठकर आपको लतिया देगा लेकिन डिप्रेशन में न जायेगा।


और ज़ब गाँव से निकला लड़का बहुत #उदास दिखे तो समझना कोई बड़ी #त्रासदी है।

Post a Comment

0 Comments