Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अभी पढ़े: पल्हनी ब्लॉक का ये गावं क्यों है सुर्खियों में

आजमगढ़ जनपद के पल्हनी विकासखंड अंतर्गत  #कोठरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव अपने ग्राम पंचायत में विकास कार्यो को कराकर सुसज्जित करने की नीव की पहल में जुटे हुए हैं, । 



एक तरफ जहा नेता चुनाव जितने के बाद अपने किये वायदे  भूल जाते  है वही आजमगढ़  के ब्लॉक पल्हनी में एक ग्राम पंचायत  ऐसा भी है जो आये दिन अपने कामो को लेकर सुर्खियों  में रहता है 


ग्राम पंचायत  कोठरा में ग्राम प्रधान द्वारा कराये गए कार्यो से वहां की जनता जहा खुसी का इजहार करती नजर आयी वही प्रधान प्रतिनिधि वीरेंदर  यादव ने हमे बताया की जनता ने जो विश्वास कर हमे चुना है मेरा हमेसा प्रयाश रहता की उनके सभी कार्यो को पूरा करू इसके लिए मुझे जो भी करना पड़ता है  करता हु 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जबसे उन्हें ग्राम पंचायत का बागडोर मिला है तबसे ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के प्रयास में जुटे हुए हैं, । 

ग्राम पंचायत में बीते वर्षों से तमाम विकास कार्य अधूरे पड़े थे जिनको वह अपने प्रयास से या तो करवा रहे या तो करवाने के प्रयास में दिन रात एक किए हुए हैं ।, वही मीडिया की टीम ने जब ग्राम वासियों से बातचीत की तो गांव के लोग ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए विकास कार्यों से काफी संतुष्ट दिखे और उनकी जमकर सराहना किया । 

बातचीत के दौरान ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव ने बताया कि बीते वर्षों से जो भी गांव की समस्याएं थी उनको ध्यान में रखकर हम विकास कार्यों को कराने में जुटे हुए हैं । 


जिस प्रकार जनता ने हम पर विश्वास जताया है, उसको लेकर हम खरा उतरने के प्रयास में जुटे हुए हैं.,अपने ग्राम पंचायत को सुसज्जित व सुविधाजनक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।,

Post a Comment

0 Comments