Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजस्थान में चला गहलोत का 'जादू', कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीते; सुभाष चंद्रा हारे

जयपुर. राजस्थान में राज्य सभा की 4 सीटों के लिए हुए मतदान का परिणाम सामने आ गया है. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू चल गया और कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के घनश्याम तिवारी को भी जीत मिली है जबकि बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं. राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी राज्य सभा चुनाव जीत गए. राज्यसभा के लिए चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे. मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी व निर्दलीय सुभाष चंद्रा के बीच मुकाबला था. चंद्रा को जीत के लिए बीजेपी और आरएलपी के अलावा आठ वोट चाहिए थे.

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को 43, मुकुल वासनिक को 42 वोट और कांग्रेस के तीसरे प्रत्याशी प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले और वे चुनाव हार गए. कांग्रेस को कुल 126 वोट मिले.


कांग्रेस की तीनों प्रत्याशियों की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “राजस्थान में तीन राज्य सभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक एवं रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे. यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है लेकिन भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया. हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.”


राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा, “भले ही बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव हार गया हो लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस को घुटनों के बल ला दिया था और कांग्रेस को चुनाव जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.” बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह के क्रॉस वोटिंग करने पर कहा कि शोभा रानी कुशवाह की मजबूरियां रही होगी. सरकार ने इस तरीके से मजबूर कर दिया होगा कि क्रॉस वोटिंग की लेकिन पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.

Post a Comment

0 Comments