लखनऊ, 02 जनवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। पूर्व मंत्री और बीजेपी से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लखनऊ कैंट समेत 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। लिस्ट के मुताबिक, लखनऊ कैंट से राजू गांधी को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा सुल्तानपुर से ताहिर को टिकट दिया है। वहीं, रायबेरली से श्याम सुंदर को चुनाव मैदान में उतारा है।
बीजेपी ने सरोजनीनगर सीट से राजेश्वर सिंह को दिया टिकट
बीजेपी ने भी लखनऊ की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषण कर दी है। लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से राजेश्वर सिंह को टिकट दिया गया है। राजेश्वर सिंह ईडी के जॉइंट डायरेक्टर रहे हैं। वे हाल ही में वीआरएस लेकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस सीट से योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह विधायक थीं। साथ ही उनके अलावा उनके पति दयाशंकर सिंह भी इस सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन बीजेपी ने इस बार स्वाति सिंह और उनके पति दोनों का ही टिकट काट दिया।
बीजेपी ने लखनऊ कैंट सीट से ब्रजेश पाठक को मैदान में उतारा
प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ कैंट सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले लखनऊ के एक मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा, "बीजेपी लखनऊ की सभी सीटें जीतेगी और पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार आएगी।"
0 Comments