आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लाद कर ले जाए जा रहे दो कुंतल गांजा को बरामद किया है। ट्रैक्टर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हुआ जबकि दो अंधेरा का फायदा उठाकर भगाने में कामयाब रहे। बरामद गांजे की कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और सीओ सदर अभिजित आर शंकर के नेतृत्व में मुबारकपुर थाना पुलिस शनिवार की रात बम्हौर गांव से गुजरे सिक्सलेन अंडर पास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टरी-ट्रॉली आती हुई दिखाई दी
पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर पर बैठे दो लोग कूद कर भाग खड़े हुए, लेकिन एक व्यक्ति हरिश्चंद्र उर्फ हरिश पुत्र प्रह्लाद यादव निवासी सोफीपुर थाना निजामाबाद पकड़ लिया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाशी लेने पर उसमें 10-10 किलो के 20 पैकेट कुल दो कुंतल गांजा बरामद हुआ। गांजे के पैकेट को सिमेंट बोरियों के बीच छुपाकर रखा गया था।
तस्करी की कमाई से खरीदा ट्रैक्टर
पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वे लोग गोरखपुर से गांजा ला रहे थे। अभियुक्त ने गांजा की कमाई से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदने की भी बता कही। पुलिस ने बरामद गांजा, ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया और पकड़े गए अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि गोरखपुर से गांजा वह रामनयन और राजेश मौर्या के साथ मिल कर लाता है। जिसे शहर कोतवाली के ब्रह्मस्थान स्थित राजेश मौर्या के घर पर रखा जाता है। फरार अभियुक्त रामनयन व राजेश मौर्या की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
0 Comments