Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिक्स लेन निर्माण की सरिया चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर के पास सिक्स लेन पर पुल निर्माण के लिए रखी सरिया, प्लेट आदि सामान चोरी हो गया था। इस बाबत सिक्स लेन पर कार्य करा रहे विनय सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह निवासी बरबोझी थाना मोहम्मदाबाद जिला मऊ ने मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार चोरों को पकड़ लिया और इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किया।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुबारकपुर पुलिस थाने में दर्ज सिक्स लेन निर्माण के सामानों की चोरी की घटना की विवेचना में जुटी थी। शुक्रवार को विवेचना के दौरान अभिसूचना संकलन की कार्रवाई के दौरान ज्ञात हुआ कि चोर सरिया, प्लेटफार्म को चोर बेचने के लिए लेकर जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम भटौरा मोड़ के पास चेकिंग करने लगी। इसी दौरान दो बाइक सवार चार व्यक्ति फखरूद्दीनपुर की तरफ से आते हुए दिखायी दिए। पास आने पर पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वे मोड़ कर भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। इनक ेपास से पुलिस ने चोरी की सरिया, प्लेटफार्म आदि के अलावा 1150 रुपये नकद बरामद किया। 

पूछताछ में चोरों ने अपना नाम हुकुम पुत्र सुबेदार निवासी चौहान, दुर्गविजय चौहान पुत्र मोलई चौहान सा0 सठियांव चौहान बस्ती थाना मुबारकपुर, नेहाल पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी अजीज नगर थाना मुबारकपुर व फरमान पुत्र हाजी असरार निवासी हैदराबाद थाना मुबारकपुर बताया। इनके पास से पुलिस टीम ने दो बाइक, 318 सरिया, चार प्लेटफार्म बरामद किया है।

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: