1. Diwali Pooja Vidhi And Time: दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. पूजा में लक्ष्मी-गणेश की पसंद की चीजों को शामिल किया जाता है, जिससे प्रसन्न होकर भगवान की कृपा आप पर बरसती रहे. दिवाली पूजन में आप माता लक्ष्मी का पसंदीदा फूल कमल जरूर शामिल करें. कमल को बहुत शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी के पसंदीदा कमल को आर्थिक संपन्नता का प्रतीक माना जाता है.
2. दिवाली पूजन में सिंघाड़ा जरूर शामिल करना चाहिए. ये माता लक्ष्मी के पसंदीदा फलों में से एक है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आप पर कृपा बरसाएंगी.
3. भगवान गणेश को लड्डू बहुत पसंद हैं. गणेश जी को भोग लगाने के लिए आप दिवाली पूजा में लड्डू जरूर शामिल करें. इससे गणपति की कृपा आप पर बनी रहेगी.
4. दूब घास गणेश पूजन में जरूर रखी जाती है. दूब गणेश जी को अति प्रिय है. दिवाली पूजा में आप भगवान गणेश के मस्तक पर दूब घास जरूर चढ़ाएं.
5. दिवाली पूजा में शंख जरूर शामिल करें. शंख बजाने से दरिद्रता और दुख दूर हो जाते हैं. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को शंख बहुत प्रिय है. पूजा में शंख बजाना शुभ माना जाता है.
0 Comments