Goa Assembly Election 2022: गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे खास ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) चुनावी दौरे पर गोवा पहुंचे हैं. उन्होंने गोवा में आज एक संबोधन के दौरान कई वादे भी किए. उन्होंने कहा अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह ही यहां भी हर गांव में सरकारी स्कूल बनवाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया.
सोमवार को गोवा दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने वहां के लोगों को दिल्ली में किए अपनी सरकार के कामकाज को गिनवाया और वादा किया कि अगर राज्य की जनता उन्हें मौका देती है तो वो हर काम हम यहां करेंगे, जो हमने दिल्ली में किया है. उन्होंने कहा, "दिल्ली में करके दिखाया, अब गोवा के हर गांव के अंदर एक-एक स्कूल खुलवाएंगे. दिल्ली में हमने मोहल्ला क्लीनिक खोला है, गोवा के अंदर भी हर गांव के अंदर एक क्लीनिक खोलेंगे. गोवा के अंदर हमारी सरकार बनेगी तो हम बिजली फ्री देंगे."
युवाओं को मिलेगा रोजगार
केजरीवाल ने जनता से वादा किया कि अगर उनकी सरकार आती है तो हम यहां के युवाओं को रोजगार देंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि उसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक हम बेरोज़गारी भत्ता देंगे. उन्होंने कहा कि रोजगार मिलने तक हमारी सरकार की तरफ से हर महीने 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
मुफ्त में तीर्थयात्रा कराने का किया था वादा
गौरतलब है कि गोवा में जैसे जैसे चुनावी समय नजदीक आते जा रहा है, वहां अलग अलग पार्टियों के नेताओं की आवाजाही भी बढ़ती जा रही है. हाल ही में किए गए एक दौरे के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगर उनकी सरकार गोवा में बनती है तो वो राज्य की जनता को मुफ्त में तीर्थयात्रा कराएंगे.
0 Comments