आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव स्थित बुढ़ऊ बाबा स्थान के पास स्थित पोखरे में सोमवार को दिन में ग्रामीणों ने एक घड़ियाल देखा। आबादी के पास घड़ियाल के पहुंचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाई और उसे पकड़ने की कवायद में जुट गए। मंगलवार की भोर में ग्रामीण उसे मोटी रस्सी आदि के माध्यम से पकड़ने में सफल हुए। इसके बाद घड़ियाल वन विभाग के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, शिवपुर गांव निवासी दुलारे यादव अपने घर के पास ही तालाब में मछली पालन करता है। सोमवार को दिन में कुछ लोगों ने पोखरे में घड़ियाल को देखा। घड़ियाल को देखते ही लोग दहशत में आ गए और जंगल की आग की तरह यह खबर पूरे गांव में फैल गई।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद गांव के युवाओं ने हिम्मत दिखाई और पोखरे में पंपसेट लगा कर पानी निकालना शुरू किया। इसके साथ ही मोटी रस्सी का जाल बना कर पोखरी में डाला।
घड़ियाल को रस्सी में फंसाया
मंगलवार की सुबह घड़ियाल रस्सी में फंस गया। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया और उसकी पूंछ व जबड़े को किसी तरह रस्सी से बांध दिया। घड़ियाल के पकड़े जाने की खबर पर काफी संख्या में लोग मौके पर उसे देखने के लिए पहुंच गए।
घड़ियाल के पकड़े जाने पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और उसे अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर-ट्राली पर लदवा कर गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया। घड़ियाल को पकड़ने में गांव के रामसमुझ यादव, राकेश यादव, संजय, आकाश सिंह, ओमप्रकाश यादव, अमेरिका यादव, जेपी तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घड़ियाल के पकड़ लिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
0 Comments