Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

5 राज्यों का सर्वे, देखिये उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी

2022 में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर. इन्हीं चुनावों के मिजाज को भांपने के लिए सर्वे एजेंसी Cvoter ने ABP न्यूज़ के साथ मिलकर सर्वेक्षण किया है. जानते हैं कि इसके क्या नतीजे निकले हैं.

यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, आने वाले UP विधानसभा चुनाव में भाजपा को 259 से 267 सीट मिल सकती हैं. प्रतिद्वंद्वी सपा 109 से 117 सीटें जीतकर दूसरी बड़ी पार्टी बन सकती है. वहीं, बसपा को 12 से 16 और कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है. 6 से 10 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. सर्वे में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन को 42 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है.

उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा को कुल 70 विधानसभा सीटों में से 44 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 4 सीटें तक मिल सकती हैं. 0 से 2 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. उत्तराखंड में भी भाजपा गठबंधन को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान हैं, जबकि कांग्रेस गठबंधन को 23 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को पंजाब में झटका लग सकता है. यहां AAP सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती दिख रही है. सर्वे के परिणाम बताते हैं कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 38 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि AAP को 51 से 57 सीटें मिल सकती हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की तनातनी के बीच ये सर्वे पंजाब कांग्रेस की चिंता बढ़ा सकते हैं. पंजाब 117 विधानसभा सीटों वाला राज्य है.

सर्वे में गोवा में भी भाजपा की वापसी का अनुमान लगाया गया है. पार्टी के खाते में यहां की कुल 40 सीटों में से 22 से 26 सीटें आती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 3 से 7 सीटें, AAP के खाते में 4 से 8 सीटें और अन्य के खाते में 3 से 7 सीटें आने का अनुमान है. सर्वे की मानें तो भाजपा को गोवा में 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. AAP को 22 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर में भाजपा गठबंधन को 32 से 36 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. कांग्रेस को 18 से 22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि NPF 2 से 6 सीटों पर ही सिमट सकती है. अन्य के खाते में 0 से 4 सीटें जा सकती हैं.

वहीं, हाल ही में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर ABP C-वोटर ने अनुमान लगाया था कि TMC को करीब 150 सीटें मिलेंगी. लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी ने 213 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी समेत सभी विरोधी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया. सर्वे में भाजपा को 100 से ज़्यादा सीटों पर जीतता दिखाया गया था, लेकिन वो 77 पर सिमट गई थी.

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: