उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर प्रहार करती नजर आ रही हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी पर लगातार हमला कर रहे हैं। अपनी पार्टी की तैयारियों को बताते हुए वह दावा कर रहे हैं कि यूपी में सपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। एक इंटरव्यू में पहुंचे सपा प्रमुख ने सीएम योगी द्वारा कई शहरों के नाम बदले जाने पर चुटकी लेते हुए एंकर से कहा कि कहीं आपके भी चैनल का नाम न बदल दिया जाए।
इस इंटरव्यू के दौरान सपा प्रमुख से यूपी की राजनीति को लेकर कई सवाल पूछे गए। अखिलेश यादव द्वारा वैक्सीन पर दिए गए बयान पर एंकर ने उनसे सवाल पूछा कि क्या आपको लगता है कि यह बयान गलत है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एक नागरिक को जिम्मेदार होना चाहिए लेकिन एक नागरिक से ज्यादा एक सरकार को जिम्मेदार और पारदर्शी होना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि हो सकता है कि मुख्यमंत्री जी यहां आए और आपके चैनल का नाम भी बदल दें। उनकी इस बात पर एंकर ने जवाब देते हुए कहा कि चैनल का नाम तो नहीं बदलेंगे। अखिलेश ने उनकी बात पर तुरंत कहा कि यह आप कैसे कह सकती हैं? वह हमारे मुख्यमंत्री जी हैं। वह नाम बदल सकते हैं।
उन्होंने अपने बयान पर कहा कि जब मैंने बयान दिया था तो वैक्सीन को अप्रूवल नहीं मिला था। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री सपा सरकार में बनाए गई चीजों को अपना बताने में लगे हुए हैं। वह चीजों का नाम बदल दे रहे हैं और फिर कह रहे हैं कि यह हमारा है। सपा प्रमुख ने अपनी बात बढ़ाते हुए एंकर और योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए सवाल पूछा कि मैं तो आपसे पूछ रहा हूं कि आपने अपने चैनल का नाम अच्छा रखा है या नहीं?
अखिलेश यादव के इस सवाल पर एंकर ने कहा कि क्योंकि मैं लोगों के बहकावे में नहीं आती। मेरे चैनल का नाम मेरा संकल्प है। हमारे ग्रुप का संकल्प है। इसका नाम कोई नहीं बदल सकता है। सपा प्रमुख ने एंकर के इस जवाब पर कहा कि आपने अपने सवाल का जवाब खुद ही दे दिया। अब जनता बहकावे में आने वाली नहीं है। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार कई गंभीर आरोप भी लगाए।
0 Comments