Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आजमगढ़: प्रभात फेरी निकाल कांग्रेस्सियो ने लगाई चौपाल

तीन दिवसीय महासम्पर्क के दूसरे दिन कांग्रेस पदाधिकारियों ने गांव गांव प्रभात फेरी निकली और उसके बाद चौपाल लगाकर जनता की समस्याओ की जानकारी ली और साथ ही सैनिको और स्वतंत्रता सेनानियों व अन्य परिवार के लोगों को सम्मानित भी किया 

आजमगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव की अधिकारियों को निर्देश

कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया की देश व प्रदेश में जो भी काम हुआ है या दिख रहे है सब कांग्रेस की दें है

जिला कांग्रेस कार्यालय  पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गाँधी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर नमन किया 

पार्टी प्रवक्ता ओमकार पांडेय ने बताया की जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सकुमार सिंह ने रानी की सराय ब्लॉक अनैरा और प्रदेश सचिव अहमद शमशाद ने तहबरपुर ब्लॉक के अबडीहा, प्रदेश सचिव अनिल यादव ने पाइंदापुर में दूसरे दिन के कार्यकारणी का आरम्भ किया.

प्रभावती फेरी के बाद ग्रामीणों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया उसके बाद ग्रामीणों सार्वजनिक स्थान पर श्रमदान किया गया 

फिर उसके बाद राजीव गाँधी सम्मान समारोह में स्वंत्रता सेनानियों व सैनिक परिवारों, शिक्षामित्र को आदि को स्मिर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: