Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अफ़ग़ानिस्तान क्राइसिस: 300 तालिबानियों को मार गिराने का दावा, पंजशीर के लड़ाकों

 काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में काबुल एयरपोर्ट और पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) को छोड़कर सभी जगह तालिबान का कब्जा है. अब तालिबान (Taliban) पंजशीर पर बड़े हमले की फिराक में है. तालिबान के लड़ाके भारी हथियारों के साथ पंजशीर पर हमला करने पहुंच गए हैं. तालिबान ने चेतावनी दी है कि अगर शांतिपूर्ण तरीके से अहमद मसूद (Ahmad Massoud) की सेनाएं सरेंडर नहीं करेंगी, तो उन पर हमला किया जाएगा. हालांकि, अहमद मसूद ने सरेंडर से साफ इनकार कर दिया है और जंग की चुनौती दी है. इस बीच टोलो न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पंजशीर के लड़ाकों ने तालिबान पर रास्ते में घात लगाकर हमला किया. इस हमले में तालिबान के 300 लड़ाकों को मार दिया गया है.

आपको बता दें की, पंजशीर में अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद (Ahmad Massoud)और खुद को अफगानिस्तान (Afghanistan) का केयरटेकर राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) तालिबान (Taliban) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इकलौता प्रांत पंजशीर ही है, जहां तालिबान के खिलाफ नया नेतृत्व बन रहा है, जो तालिबान की सत्ता को मानने से इनकार कर रहा है.


जानकारी के लिए आपको बता दें की तालिबान ने अफगानिस्तान के 33 प्रांतों पर कब्जा कर लिया है. सिर्फ एक पंजशीर प्रांत ही ऐसा है, जहां तालिबान की सत्ता नहीं है. पंजशीर से सटे बगलान प्रांत के अंदराब जिले में बीती रात बड़ी तादाद में तालिबानी लड़ाकों ने हमला किया था. यहां कई लोगों के मारे जाने की खबर है. हमले को देखते हुए बगलान के देह-ए-सलाह जिले में विद्रोही लड़ाकों ने जुटना शुरू कर दिया है.


पंजशीर के लोगों का कहना है कि वे तालिबानी ताकतों के खिलाफ डटकर मुकाबला करेंगे. यहां के लोगों को तालिबान से खौफ नहीं है. बता दें कि पंजशीर घाटी की आबादी महज 2 लाख है. काबुल के उत्तर में यह इलाका महज 150 किलोमीटर दूर है.


तालिबानी भी पंजशीर मामले को जल्दी हल करने के पक्ष में हैं. उनका मानना है कि पंजशीर के लड़ाकों को शांत नहीं किया गया तो उन्हें सरकार चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान के वार्ताकार अहमद मसूद से लगातार सरकार में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं. अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है. हक्कानी के दावों की भी अभी पुष्टि नहीं हुई है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Post a Comment

0 Comments