Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Azamgarh News: पूर्व DAV अध्क्षय अरुण कुमार मिश्रा ने स्कूल और कालेज खोलने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पूर्व DAV अध्क्षय अरुण कुमार मिश्रा ने  स्कूल और कालेज खोलने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 

सेवा में,

 माननीय मुख्यमंत्री जी,

 उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ।

द्वारा- श्रीमान जिलाधिकारी, आजमगढ़।

विषय : प्रबंधन में आ रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए अतिशीध्र विद्यालय खोले जाने के संबंध में। 

महोदय,

 निवेदन है कि साथ अवगत कराना है कि कोविड-19 में बंद सभी सेवाओं से लॉक हट गया लेकिन आज तक शिक्षा के मंदिर बंद है जिसके कारण विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के समक्ष विकट संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी हैं वहीं घर पर लगातार बच्चों के रहने के कारण उनमें उदासीनता आ रही है जो नकारात्मकता को बढ़ावा दे रहा है। जबकि बाजार खुल गया है, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल खुल गया है, रेलवे व रोडवेज खुल गये है शराब की दुकाने व मंदिर मंस्जिद, गुरूवार चर्च आदि सभी खुल गये है। बच्चों को प्रमोट कर देना ही कोई विकल्प नहीं है जरूरी है विद्यालयों को नियमित संचालित होना जिस पर गंभीरता से विचार किया जाना अति आवश्यक है। विद्यालय लगातार बंद होने से प्रबंधन के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न चुकी है, स्टाफ का खर्च, बैंक वित्तीय सहायता की अदायगी, विद्युत समेत कई खर्चो को अब वहन करना मुश्किल है। जिस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। 

Post a Comment

0 Comments