अगर आप हरियाणा से है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए ये सुनहरा अवसर हो सकता है, कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए वैकेंसी निकली है. HSSC ने कुल 7298 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है.
बता दे की इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना और 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत में से एक विषय होना अनिवार्य है. वहीं, उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. उपरोक्त पदों के लिए सैलरी 21,700 रुपये से 69,100 रुपए तक होगी
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (पीएसटी) के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (पीएसटी) देना होगा. उसके बाद शारीरिक माप-तौल परीक्षा (पीएमटी) देनी होगी. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 और 28 मार्च, 2021 को आयोजित की जाएगी.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के ५५०० पद
महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के ११०० पद
एचएपी-दुर्गा -1 के लिए महिला कांस्टेबल के 698 पद
0 Comments