नितीश सरकार में १०० करोड़ का एक और घोटाला आया सामने, सृजन स्कैम से जुड़े हैं तार
बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले (Srijan Scam) से जुड़ा लगभग 100 करोड़ का एक और घोटाला (Scam) सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में राज्य की नीतीश सरकार ने संज्ञान लिया और गृह विभाग के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कि जल्दी ही भागलपुर (Bhagalpur) में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी.
.इसके बाद गृह विभाग इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई (CBI) को सौंप देगी. बता दें कि पहले के घोटाले की भी जांच सीबीआई के ही जिम्मे है और इसमें कई गिरफ्तारियां भी हुईं और बहुतो की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई है.
सृजन घोटाला मामले में महालेखाकार लेखा परीक्षा दल ने वर्ष 2007 से 2017 के बीच की अवधि का विशेष ऑडिट किया था. इसमें 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपए के अतिरिक्त गबन का पता चला.
0 Comments