ND टीवी का पॉपुलर शो "आप की अदालत" आज लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमे अखिलेश यादव आज गेस्ट के रूप में आमंत्रित किये गए थे जैसा की आप सब जानते है की रजत शर्मा अपने गेस्ट पर सवाल के रूप में आरोप लगते है और गेस्ट जबाब देते है ऐसा ही कुछ वाक्य आज भी देखने को मिला.
रजत शर्मा ने पहला आरोप अखिलेश पे लगाया की अखिलेश यादव ने नापाक समझोता किया अखिलेश यादव ने बड़ी बेबाकी से जबाब देते हुए कहा की हम किसी से घटबन्धन करे तो हमारा समझोता नापाक है, और जो हमें नापाक बता रहे है वो समझोता करे तो पाक समझोता है ये कौन सी परिभाषा है,
रजत ने और भी कई आरोप लगाए कहा की आप के राज में अपराध बड़े थे जबाब में अखिलेश ने जबाब दिया की आप इस सरकार की एक साल के रिपोर्ट ले लिए और तुलना कर लीजिये पता चल जायेगा किसके राज में अपराध हुए है,
रजत ने सवाल किया की आप के राज में परीछा में नक़ल होती थी और इस सरकार में दर से लोग परीछा छोड़ दिया जबाब ने अखिलेश यादव ने कहा की सबसे बड़ा नक़ल तो भाजपा बिद्याक के घर में ही हो रहा रहा था तो ऐसे मुद्दे से न भटकाए ऐसे ही तमा आरोप का जबाब देते हुए अखिलेश ने अपने सरकार की उपलब्धियो को गिनाते हुए कहा की आज की सरकार हमसे अच्छा कर के दिखाए तो जाने.
वो तो हमारे ही काम को रोक दिया है नया तो कुछ लाये नहीं तो काम क्या किया सारा काम जो चल रहा है वो सब समाजवादियों का दिया हुआ काम है.
0 Comments