Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्य प्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी को किया चारो खाने चित


मध्य प्रदेश में हुए दो बिधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज आ गए और कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा को ठेंगा दिखते हुए दोनों ही सीटें अपने पाले में कर ली है, ये चुनाव मुंगावली और कोलारस बिधानसभा सीट के लिए हुए थे, बता दे की मुंगावली पर कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह यादव ने भाजपा की बाई साहब यादव को 2124 वोटो से हराया वही कोलारस सीट पर कांग्रेस के महेंद्र सिंह ने भाजपा के देवेंद्र कुमार को 8083 वोटो के भरी अंतर से हराया.

क्या बीजेपी की उलटी गिनती शुरू? बीजेपी फूस कांग्रेस की बल्ले बल्ले!

बता दे की ये दोनों ही सीटें पहले भी कांग्रेस के पास ही थी दोनों ही सीट प्रत्यासियों के निधन के कारण खली हुए थी, ये चुनाव इस लिए भी अहम् था क्यों की इसी साल के अंत में बिधान  सभा के चुनाव होने है ऐसे में लोग इसे सेमीफइनल की तरह मान रहे थे,  लेकिन लोगो का मानना था की जिस तरह से बीजेपी की लहर चल रही है उससे लोगो को लग रहा था की ये सीटें बीजेपी के खाते में जाएगी लेकिन जनता ने एक बार फिर से कांग्रेस पर भरोसा जताया.

पढ़े दिल्ली की २० सीटों पे चुनाव होते है तो किसको कितने सीट मिलेगी

सेमीफइनल में तो कांग्रेस ने अपने आप को साबित कर के दिखा दिया है की लोगो का एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी पर भरोसा हो रहा है अब देखना है की बिधानसभा इलेक्शन में कांग्रेस का परफॉरमेंस क्या रहता है, ये चुनाव जोतिरदसिंधिया और शिवराज के नाक का सवाल था क्यों की दोनों ने ही बहुत म्हणत की थी अपनी प्रत्यासियों को जितने के लिए, जोतिरदसिंधिया ने अपने को साबित कर के दिखा दिया है अब देखना है की कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए जोतिरदसिंधिया अपनी दावेदारी पेस करते है या और इंतजार करेंगे.

अखिलेश के इस चाल से बिरोधी चारो खाने चित्त

Post a Comment

0 Comments

To enable live pricing updates for all articles on your website, please add the following script to your site’s code: